उदयपुर. नगर निगम चुनाव में मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी. जिसमें दोनों ही राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक माहौल अपने पक्ष में बनाने की कोशिश की. लेकिन आज 2 उम्मीदवारों ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया. जिनमें एक उम्मीदवार था 25 वर्ष का सबसे युवा और एक उम्मीदवार था का 75 वर्ष सबसे वृद्ध.
यह दोनों ही उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी हैं. बता दें कि उदयपुर नगर निगम में सबसे युवा उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नंबर 8 के प्रत्याशी धीरज ओढ़ हैं. धीरज की उम्र महज 25 साल है. धीरज का कहना है कि पार्टी ने उन्हें मौका दिया है. ऐसे में उनकी जिम्मेदारी अपने क्षेत्र का विकास और क्षेत्र की जनता की खुशी ध्यान में रखना है. साथ ही इन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वह इन चुनावों में जनता के बीच जा रहे हैं.