राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर : निकाय चुनावों का दिखा अलग रंग...25 साल के युवा और 75 साल के वृद्ध दोनों ने भरा साथ नामांकन - udaipur latest news

उदयपुर के नगर निगम चुनाव में इस बार सबसे युवा और सबसे वृद्ध पार्षद चुनावी मैदान में है. बता दें कि यह दोनों ही पार्षद भाजपा के प्रत्याशी हैं. जिनमें युवा पार्षद की उम्र महज 25 वर्ष है. जबकि वृद्ध पार्षद की उम्र 75 वर्ष है और दोनों ही जनता की सेवा के लिए चुनावी समर में कूद गए हैं.

councilor candidate in Udaipur, उदयपुर में पार्षद उम्मीदवार, 25 साल का युवा, 25 years old councilor candidate,

By

Published : Nov 6, 2019, 8:55 AM IST

उदयपुर. नगर निगम चुनाव में मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी. जिसमें दोनों ही राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक माहौल अपने पक्ष में बनाने की कोशिश की. लेकिन आज 2 उम्मीदवारों ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया. जिनमें एक उम्मीदवार था 25 वर्ष का सबसे युवा और एक उम्मीदवार था का 75 वर्ष सबसे वृद्ध.

उदयपुर में 25 साल का युवा और 75 साल का वृद्ध पार्षद उम्मीदवार

यह दोनों ही उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी हैं. बता दें कि उदयपुर नगर निगम में सबसे युवा उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नंबर 8 के प्रत्याशी धीरज ओढ़ हैं. धीरज की उम्र महज 25 साल है. धीरज का कहना है कि पार्टी ने उन्हें मौका दिया है. ऐसे में उनकी जिम्मेदारी अपने क्षेत्र का विकास और क्षेत्र की जनता की खुशी ध्यान में रखना है. साथ ही इन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वह इन चुनावों में जनता के बीच जा रहे हैं.

यह भी पढे़ं : सावधान! 2030 तक उत्सर्जित गैसों से 20 सेमी बढ़ जाएगा समुद्री जलस्तर

वहीं वार्ड 61 के 75 वर्षीय उम्मीदवार गोविंद सिंह टाक हैं. जिन्हें महापौर पद का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है. गोविंद सिंह का कहना है कि उम्र उन्हें सेवा करने से नहीं रोक सकती. वह जनता की सेवा करना चाहते हैं, इसलिए इस बार पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details