राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: 5 फुट रास्ता छोड़कर बनेगी रेलवे की दीवार, वार्डवासियों को राहत

रेलवे लाइन के किनारे पर पिलर लगवाकर बाउंड्री वॉल का निर्माण रेलवे की तरफ से शुरू किया गया. जिसके कारण वार्ड नंबर एक और दो में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. रेलवे के अधिकारियों ने वार्डवासियों को अस्थाई रूप से रास्ता दे दिया. रेलवे लाइन पर बाउन्ड्री वॉल का निर्माण अब 5 फीट जगह छोड़कर किया जाएगा.

sriganganagar news , rajasthan news,  railway news,  railway wall will be built by leaving 5 foot
5 फुट रास्ता छोड़कर बनेगी रेलवे की दीवार

By

Published : Jul 7, 2020, 11:03 PM IST

श्रीगंगानगर. रेलवे लाइन के किनारे पर पिलर लगवाकर बाउंड्री वॉल का निर्माण रेलवे की तरफ से शुरू किया गया. जिसके कारण वार्ड नंबर एक और दो में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसलिए मंगलवार को वार्ड नंबर 1 व 2 के वार्डवासियों और रेलवे के अधिकारियों की जनप्रतिनिधियों की मध्यस्थता में मंगलवार को बातचीत हुई. जिसमें वार्ड वासियों ने रेलवे अधिकारियों से आने जाने के लिए रास्ता छोड़ने को कहा.

पढ़ें:कोटा में ज्वेलर ने तैयार किए चांदी के मास्क, N-95 के बराबर प्रोटेक्शन का दावा

जिसमें रेलवे के अधिकारियों ने वार्डवासियों को अस्थाई रूप से रास्ता दे दिया. रेलवे लाइन पर बाउन्ड्री वॉल का निर्माण अब 5 फीट जगह छोड़कर किया जाएगा. जिससे मोहल्ला वासियों को आने जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े. वार्ता में शामिल रेलवे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने वार्ड वासियों को बताया कि रेलवे लाइन में फाटक संख्या c-141 के पास से आवाजाही के लिए 5 फुट का रास्ता देने पर रेलवे के अधिकारियों ने सहमति जताई है.

रेलवे के अधिकारियों ने कॉलोनी वासियों को हिदायत भी दी कि यह रास्ता अस्थाई है, और रेलवे की और से गाड़ियों की रफ्तार बढ़ाने पर काम किया जा रहा है. इसलिए आने वाले समय में रेलवे अपनी 21 मीटर की भूमि खाली करवाने पर कार्रवाई करेगा. इसलिए कोई भी नागरिक रेलवे की भूमि पर निर्माण ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details