राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: नशे के तस्करों को काबू करने में जुटी पुलिस, 2 गिरफ्तार

श्रीगंगानगर में सदर थाना पुलिस ने दो मामलों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके तहत पुलिस ने नशीली गोलियों और अफीम के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनसे पुलिस पुछताछ कर रही है.

श्रीगंगानगर पुलिस की कार्रवाई,  Sriganganagar news
सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2020, 11:49 AM IST

श्रीगंगानगर.सदर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए नशीली गोलियों और अफीम के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्जकर कड़ी पूछताछ कर रही है.

सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार

ये सभी अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं, सभी लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. एसपी के निर्देश पर पुलिस की ओर से जिले भर में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. सदर थाना प्रभारी राजेश सिहाग ने बताया कि दोनों ही कार्रवाई सदर थाना टीम ने की है. जिला अस्पताल के नजदीक एक व्यक्ति लगभग 10 हजार से अधिक नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया. वहीं गश्त के दौरान एक व्यक्ति प्लास्टिक का थैला लिए संदिग्ध अवस्था में खड़े मिला. जिसके बाद पुलिस ने सेतिया फार्म निवासी जवाहरलाल नामक व्यक्ति से पूछताछ की तो प्लास्टिक के कट्टे में नशीली गोलियों के 1 हजार 75 पत्ते मिले. इसमें 10 हजार 750 गोलियां थीं. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्जकर आगे की कारवाई शुरू कर दी है.

पढ़ेंः ईटीवी भारत की मुहिम आजादी 'काले पानी' से का असर, श्रीगंगानगर की जनता ने जताया आभार

वहीं दूसरे मामले में मादक पदार्थ अफीम तस्करी मे पकडे़ गए आरोपी युवक के जोधपुर के तस्करों से तार जुड़ रहे हैं. आरोपी को लालगढ़ जाटान पुलिस ने अदालत में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है. सदर थाना एसआई अलका और उनकी टीम ने बीएसएफ की खुफिया विंग की सूचना पर आरोपी को अफीम के साथ पकड़ा था. आरोपी के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ अफीम और एक गाड़ी को बरामद किया गया है.

आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा किया है कि उक्त मादक पदार्थ की वह पहली बार ही डिलीवरी लेकर आया था. उसे जोधपुर जिले से एक व्यक्ति उक्त मादक पदार्थ की सप्लाई करके गया था. इससे पहले वह कभी मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल नहीं रहा है.

थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी राहुल उर्फ बिल्लू ने जिस व्यक्ति से प्रतिबंधित नशे की सप्लाई लेता रहा है. उनकी जानकारी हासिल की जा रही है. आरोपी के नशा तस्करी के नेटवर्क में शामिल हर तस्कर को जेल तक पहुंचाया जाएगा.पुलिस दोनों ही मामलों में गहनता से जांच कर कड़ी से कड़ी जोड़ने का प्रयास कर रही है ताकि नशे के और तस्करों को काबू किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details