राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः लूट के आरोपियों से फिर पूछताछ करेगी पुलिस, कोर्ट ने बढ़ाया रिमांड - श्रीगंगानागर में चोरी, चोरी न्यूज

श्रीगंगानगर के गोल बाजार में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड बढ़वाया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर नकदी बरामद करने के प्रयास कर रही है.

theft in Sriganganagar, श्रीगंगानगर न्यूज
लूट के आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने बढ़वाया रिमांड

By

Published : Mar 2, 2020, 5:23 PM IST

श्रीगंगानगर. शहर के गोल बाजार में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले फरार दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड बढ़वाया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पंजाब भाग गए थे, जिसके बाद पुलिस ने लगातार इनका पीछा कर इन्हें पंजाब से गिरफ्तार किया.

लूट के आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने बढ़वाया रिमांड

गौरतलब है कि गोल बाजार स्थित साहू संस के मालिक बलदेव साहू से 26 फरवरी की रात को साढ़े 5 लाख रुपये की लूट हुई थी. मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों से नगदी बरामद करने के प्रयास पुलिस कर रही है. वहीं गिरफ्तार किए गए तीनों युवको को न्यायालय मे पेश कर रिमांड बढ़वाया है.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने करणवीर नायक और विशाल नायक को अदालत में पेश कर पहले दो दिन का रिमांड पर लिया था. रिमांड अवधि पूर्ण होने के बाद सोमवार को न्यायालय में आरोपियों को पेश कर रिमांड अवधि बढ़ाई गई है. वहीं पहले से रिमांड पर चल रहे सुनील नायक का वापस रिमांड बढ़ाया गया है. तीनों युवकों से अलग-अलग और आमने-सामने बैठाकर वारदात के संबंध में पुलिस पूछताछ करेगी. तीनों आरोपियों द्वारा की गई वारदात को लेकर घटनास्थल की मौका नक्शा की कार्रवाई भी की जानी है.

पढ़ें-श्रमिकों के साथ सरकार का भद्दा मजाक, पहले मकान बनाने के लिए दिए पैसे, अब ब्याज सहित लौटाने को कहा

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने लूट की वारदात करने के बाद हाथ लगी रकम से 2 दिन तक खूब मौज मस्ती की. पकड़े गए आरोपियों में करणवीर और विशाल साधुवाली के वार्ड 9 के रहने वाले हैं और अय्याश प्रवृत्ति के बताए गए हैं. लूट की वारदात करने के बाद उसी रात को तीनों ने राशि का बंटवारा कर लिया था. आरोपी करणवीर और विशाल साथ में ही उसी रात को पंजाब भाग गए थे. आरोपियों ने 2 दिन तक लूट की रकम से ब्रांडेड कपड़े और मोबाइल आदि सामान खरीदा. घटना के बाद 27 फरवरी को पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया था तो वही दो आरोपी फरार चल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details