श्रीगंगानगर. मूल्य वृद्धि को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मूल्य वृद्धि और आसमान छूती महंगाई के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
मूल्य वृद्धि के खिलाफ किसान कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बजट में मूल्य वृद्धि और लगातार बढ़ते पेट्रोल के दामों के विरोध में किसान कांग्रेस ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
विरोध प्रदर्शन करते किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि किसान कर्ज के बोझ तले दबकर आत्महत्या कर रहा है जबकि केंद्र सरकार किसान को आहत करने वाला फैसला केंद्र के बजट में लिया गया है. किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने केंद्र की मोदी सरकार पर पेट्रोल-डीजल के लगातार भाव बढाने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की सरकार महंगाई पर नियंत्रण करने में कामयाब नहीं है. ऐसे में सरकार के मूल्य वृद्धि से हर वर्ग परेशान ओर त्रस्त नजर आ रहा है.