राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में लोगों ने घरों में ही मनाया ईद-उल-अजहा का पर्व - लोगो ने घरों में ही पढ़ा नमाज

श्रीगंगानगर में बकरीद पर इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते नमाजियों ने अपने घरों पर ही नमाज अदा की और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.

लोगों ने घरों में ही पढ़ा नमाज, People prayed in their homes
लोगों ने घरों में ही पढ़ा नमाज

By

Published : Aug 1, 2020, 7:30 PM IST

श्रीगंगानगर.देशभर में 1 अगस्त को ईद का त्यौहार मनाया गया. इस बार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सामूहिक रूप से बकरीद नहीं मनाई गई. मुस्लिम धर्मगुरुओं की तरफ से भी लोगों को अपने घरों में रहकर ईद मनाने की अपील की है.

लोगों ने घरों में ही पढ़ी नमाज

ऐसे में नमाजियों इस साल अपने घरों में रहकर ही नमाज अदा करे और परिवार के साथ खुशियां बांटे. उन्होंने कहा है कि फिलहाल अभी तक कोविड-19 महामारी खत्म नहीं हुई है, इसलिए सभी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करें. जिसके बाद शनिवार को सभी नमाजियों ने अपने घरों में ही रहकर नमाज अदा की और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.

इस दरान नमाजी शमेदिन इमाम ने बताया कि लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है. ऐसे में सभी लोगों से अपील की गई है, कि वह इस महामारी का ध्यान रखते हुए अपने घरों में ही रहकर परिवार के साथ बकरीद मनाएं.

पढ़ेंःईद-उल-जुहा पर कांग्रेस विधायकों ने सूर्यगढ़ होटल से ही अदा की नमाज, शाम को होगी दावत

कोई भी व्यक्ति दरगाह में ना आए, ईद उल अजहा के पावन मौके पर अपने परिवार के साथ ही नमाज अदा करते हुए ईद का त्यौहार घर पर ही मनाएं. उनका कहना है कि बकरीद पर काफी संख्या में लोग कुर्बानी देते हैं, लेकिन इस बात का निश्चित तौर पर ख्याल रखा जाए कि कुर्बानी के समय साफ-सफाई रखते हुए कुर्बानी करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details