श्रीगंगानगर. शहर में चल रही शराब की अवैध ब्रांचों को बंद करने के लिए सीआईयूटी के कार्यकर्ताओं ने आबकारी कार्यालय में कार्यरत अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया को ज्ञापन सौंपा है. इसके अलावा भी कार्यकर्ताओं की कई अन्य मांगे थी. जिसके बारे में उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया.
अवैध शराब की ब्रांच को बंद कराने को सौंपा ज्ञापन कार्यकताओं ने कहा कि शहर में गरीब और मजदूर बस्तियों में गली-गली खुल चुकी शराब की अवैध दुकानों को बंद करवाया जाए. ताकि छोटे-छोटे बच्चे भी इसकी चपेट मे आने से बच सके. कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रशासन को बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
पढ़ेंः सूरतगढ़ में भारतीय जलदाय श्रमिक संघ के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना
जहां राज्य सरकार शराब बंदी की तैयारी कर रही है. वहीं, शहर में पुलिस और आबकारी विभाग मिलकर शहर में अवैध शराब की दुकानों को संरक्षण दे रहा है. इन्हें जल्द से जल्द बंद करवाया जाए नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
चोरी की बोलेरों के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
राजगढ़ (अलवर).कस्बे के नवीन बस स्टैण्ड के पास से दो दिन पूर्व चोरी की बोलेरो गाड़ी सहित दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाल हरिसिंह ने बताया कि सदर थाना अलवर के रोजा का बास चांदोली निवासी आस मोहम्मद खान ने राजगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया कि उसका पुत्र अजरूद्दीन राजगढ़ कस्बे के नवीन बस स्टैण्ड के पास रामस्वरूप शर्मा के मकान में किराये पर रहता है.
चोरी की बोलेरों के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार उसके पुत्र ने बोलेरो गाड़ी को उन्नीस दिसम्बर की रात को दस बजे रामस्वरूप शर्मा के मकान के बाहर नवीन बस स्टैंड के अंदर खड़ी की थी. बीस दिसम्बर की सुबह पौने नौ बजे उसके पुत्र ने उठकर देखा तो बोलेरो गाड़ी वहां से नदारद थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक टीम गठित कि जिसमें हैड कांस्टेबल हीरालाल, ओमप्रकाश और जोगेन्द्र ने गाड़ी की तलाश शुरू की.
पढ़ेंः अलवरः उधार के पैसे के लिए किया बच्चे का अपहरण, पुलिस ने सुरक्षित छुड़ाया
टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि दौसा जिले के महुवा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के खेतों में बोलेरो गाड़ी खड़ी हुई है. जिस पर महुवा थाने की पुलिस जाप्ता लेकर मौके पर पहुंची. जहां खेतों में बोलेरो गाड़ी में दो व्यक्ति बैठे हुए थे. पुलिस ने महुवा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी विक्रम पुत्र तेजराम मीना और राजू पुत्र बनेसिंह जाटव को चोरी की बोलेरो गाड़ी रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. बोलेरो गाड़ी चोरी करने वाले मुख्य आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.