श्रीगंगानगर.किसानों के लिए बनाए गए किसान भवन में दुकान बनाए गए, जिस पर लंबे समय से कब्जा कर बैठे कई दुकानदारों की ओर से दुकान नहीं खाली करने पर मंडी समिति ने कानूनी कार्रवाई की.
तहसीलदार संजय अग्रवाल के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के तहत मंगलवार को कई दुकानें खाली करवाई गई है. इसके साथ ही नई धान मंडी में किराए पर ली गई दुकानों को कब्जा मुक्त करवा लिया गया है. वहीं, इस कार्रवाई में कृषि उपज मंडी समिति के अधिकारियों की टीम भी शामिल थी.
किसान भवन में कब्जा किए गए कई दुकानों पर कार्रवाई पढ़ें-श्रीगंगानगर: कोरोना जागरूकता अभियान के तहत वितरित किए मास्क और पर्चे
मंडी सचिव लाजपत खुराना ने बताया कि किसान भवन के परिसर में कुछ दुकानों को कुछ साल पहले एक ठेकेदार फर्म से अनुबंध करते हुए किराए पर दिया गया था. ठेकेदार फर्म का अनुबंध समाप्त हो गया था, लेकिन फिर भी ठेकेदार फर्म किसान भवन की दुकानें खाली करने को तैयार नहीं था. जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए दुकानें खाली करवाने के लिए जिला कलेक्टर से आदेश लेकर ठेकेदार फर्म के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी.
वहीं, किसान भवन के नीचे बनी इन दुकानों को पुलिस जाप्ते के साथ प्रशासन की टीम ने मंडी समिति अधिकारियों की मौजूदगी में मंगलवार को खाली करवा लिया गया. इसके साथ ही ठेकेदार फर्म से खाली करवाई गई इन दुकानों को कृषि उपज मंडी समिति के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं, कुछ दुकानदारों ने तो दुकानों को पहले ही खाली कर दिया था.