राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: झोलाछाप चिकित्सकों पर कसा शिकंजा, 4 के खिलाफ कारवाई

श्रीगंगानगर में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है. जिसमें अब तक चार झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

श्रीगंगानगर न्यूज, झोलाछाप चिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग, shriganganagar news, Scabbard doctor, health department
4 झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कारवाई

By

Published : Jan 20, 2020, 11:12 AM IST

श्रीगंगानगर. राज्यस्तरीय निर्देशानुसार चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में झोलाछाप कथित चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने लगातार कार्रवाई जारी रखते हुए अब तक चार जगहों पर झोलाछाप पर प्रभावी कार्रवाई की है. विभाग की टीम के साथ पुलिस भी मौजूद रहती है. टीम ने मुकलावा क्षेत्र के एक गांव में जांच कर रहे झोलाछाप के खिलाफ कारवाई की है. जिसके बाद पुलिस थाना मुकलावा में मुकदमा दर्ज करवाया है.

4 झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कारवाई

बता दें, कि बिना डिग्री और डिप्लोमा के चिकित्सकीय कार्य कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ विभाग को शिकायत मिली थी, जिसके बाद विभाग ने झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. विभाग ने जिलेवासियों से अपील की है, कि आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले ऐसे कथित झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएं.

पढ़ेंःजालोर : झोलाछाप डॉक्टरों का 'इलाज', अवैध क्लीनिक सील

वहीं, सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी लाल मेहरडा ने बताया, कि रायसिंहनगर तहसील में विभागीय टीम ने एक क्लीनिक पर दबिश दी, जहां पर राम कुमार पुत्र गुरबख्श सिंह चिकित्सीय कार्य करते मिला. जांच करने पर सामने आया, कि कथित चिकित्सक रामकुमार के पास इस कार्य से संबंधित कोई डिग्री या डिप्लोमा नहीं है. ऐसे में उसके चिकित्सकीय उपकरण जब्त कर लिए गए. जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details