श्रीगंगानगर.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पांच सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया है. विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र छात्राओं ने मंगलवार को छात्र-छात्राओं की अनेको समस्याओं को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से एक शिष्टमंडल एडीएम से मुलाकात की और मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन देने आए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इन सदस्यों की माने तो राज्य में बढ़ते महिला अपराध को रोकने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि महिला अत्याचार की घटनाएं हर रोज सामने आ रही है. राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है और अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ज्ञापन में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, सरकारी स्कूल और कॉलेजों में खाली पदों को भरने की मांग करते हुए पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार द्वारा शुरू की गई छात्रवृत्ति योजना का लाभ छात्र-छात्राओं को समय पर दिलाने की मांग की है.