राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: खाटूश्यामजी में युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी - सीकर न्यूज

सीकर के दांतारामगढ़ में सुसाइड का मामला सामने आया है. मामले में एक युवक ने फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी है.

Youth committed suicide  Khatushyam ji news  sikar news  dataramgarh  suicide  सुसाइड  दांतारामगढ़ न्यूज  सीकर न्यूज  आत्महत्या
फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी

By

Published : May 15, 2021, 10:35 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर).दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी थाना अंतर्गत निकटवर्ती गांव अलोदा के वार्ड नंबर- 3 निवासी सुभाष चंद मीणा ने पंखे के हुक में फंदा डालकर जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक इस दौरान अपने घर पर अकेला ही था. जब रात को राजेन्द्र छोटा भाई घर आया, तब बड़ा भाई फंदे पर लटका मिला.

फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी

जांच अधिकारी सांवताराम से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक माता-पिता सहित दो भाई और तीन बहन हैं. तीनों बहनों की शादी कर दी. मृतक सुभाष चंद्र मीणा घर पर अकेला ही था. उसके माता-पिता जयपुर पुत्री के पास गए हुए थे और छोटा भाई राजेन्द्र मीणा पृथ्वीपुरा ग्राम जीजा के पास गया हुआ था. जब रात को छोटा भाई राजेंद्र घर पर आया तब सुभाष चंद्र मीणा फंदे पर झूलता हुआ मिला. भाई राजेंद्र मीणा ने पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें:बूंदी जेल में कैदी की मौत, झालावाड़ का था निवासी

खाटूश्यामजी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर खाटूश्यामजी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां परिजनों की मौजूदगी में मृतक सुभाष चंद्र मीणा का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यूंकि, पुलिस कारणों की जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details