राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकरः भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर खुद पहुंचा अस्पताल, घर में बनी छोटी सी झोपड़ी थी वजह - Dhad police station news

सीकर जिले के धोद कस्बे में देर रात कहासुनी और झगड़े में छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से वार कर बड़े भाई की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या  , Sikar Police News
भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर खुद पहुंचा अस्पताल

By

Published : Jan 23, 2020, 4:55 PM IST

सीकर. जिले के धोद थाना क्षेत्र में बुधवार रात 2 भाइयों के बीच हुई मामूली कहासुनी के बाद एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी. इस दौरान दूसरा भाई भी घायल हो गया और वह अभी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घर में बनी एक छोटी सी झोपड़ी के कारण दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.

भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर खुद पहुंचा अस्पताल

जानकारी के अनुसार धोद कस्बे में बुधवार रात मूलचंद नाम के युवक ने अपने बड़े भाई बुधराम की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी और खुद इलाज कराने अस्पताल पहुंच गया था. चिकित्साकर्मियों की पूछताछ में हत्या का मामला सामने आने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें- गए थे शादी में, मजाक-मजाक में पानी समझकर गटक गए भांग, 9 लोगों की तबियत बिगड़ी

घटना को लेकर आरोपी मूलचंद ने बताया कि दो-तीन दिन से उसका अपने भाई के साथ विवाद चल रहा था और इस विवाद की वजह घर में बनी छोटी झोपड़ी है, जिसको वह हटाना चाह रहा था. उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर बुधवार रात को दोनों भाईयों के बीच झगड़ा हुआ था. इस दौरान बड़े भाई ने उस पर कुल्हाड़ी से वार किया तो उसने कुल्हाड़ी छीन कर उस पर ताबड़तोड़ वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details