सीकर.जिले के फागलवा गांव में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास के आरोप में एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. घायल युवक को पुलिस ने एसके अस्पताल में भर्ती कराया है और उसे पुलिस निगरानी में रखा गया है. युवक के खिलाफ घर में घुसने और नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने की रिपोर्ट दी गई है, जबकि पिटाई के मामले में पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.
सीकर में नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास मामले में आरोपी की पिटाई पढ़ें:बाड़मेर: सिवाना के मंदिर में हुए चोरी मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक फागलवा गांव का ही रहने वाला सुरेंद्र नाम का एक युवक गांव में ही एक घर में घुस गया था. घर के लोगों का आरोप है कि उसने नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इसी दौरान बालिका के परिजनों ने उनको देख लिया और घर के बाहर पेड़ के बांध दिया. परिजनों ने इसकी जमकर धुनाई कर दी. इसका किसी ने वीडियो भी बना लिया.
पढ़ें:जयपुर: संदिग्धों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
इस दौरान गांव के लोगों ने सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक पेड़ से बंधा हुआ था और उसकी पिटाई करने वाले लोग भी वहीं खड़े थे. पुलिस ने युवक को पेड़ से खोल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां का इलाज जारी है. पुलिस का कहना है कि युवक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है, लेकिन युवक ने किसी भी तरह की रिपोर्ट अभी तक नहीं दी गई है. उसके सिर में चोट लगी है और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जांच आगे बढ़ेगी.