खण्डेला (सीकर).सोमवार को एसकेएस औद्योगिक क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पहला हादसा दामोदर प्रसाद पुत्र बंशीधर यादव निवासी मूंडरू के साथ हुआ. युवक बाइक पर सवार होकर रींगस की ओर आ रहा था. तभी रास्ते में अचानक रीको मोड से पहले बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे दामोदर प्रसाद घायल हो गया.
जिसके बाद घायल को रींगस सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि दामोदर प्रसाद, औद्योगिक क्षेत्र स्थित केशव बास्केट कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था. वहीं दूसरा हादसा भी रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित शराब ठेके के सामने हुआ, जिसमें एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान बाइक सवार सिंगोद कला निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र जुगल सिंह राजपूत घायल हो गया.