सीकर. कोरोना वायरस की वजह से लंबे समय से बंद पड़े स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का 1 साल का पूरा सत्र खराब नहीं हो इसके लिए शिक्षा विभाग आए दिन नई कवायद कर रहा है. पहले स्कूलों के पाठ्यक्रम को कम करने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन अब प्रश्न पत्रों में बदलाव की कवायद भी शुरू कर दी है और जल्द ही प्रश्न पत्रों का नया पैटर्न जारी किया जाएगा.
प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में बताया कि बच्चों की 1 साल की पढ़ाई खराब नहीं हो इसके लिए विभाग नई कवायद कर रहा है. पहले ये तय किया गया था कि नवी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों का 60% तक सिलेबस कम किया जाएगा. इसके बाद छोटे बच्चों का सिलेबस भी कम करने के निर्देश जारी किए गए थे.