खण्डेला (सीकर). खण्डेला पंचायत समिति सभागार में आर्थिक और सांख्यिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कटाई प्रयोग संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया. सांख्यिकी अधिकारी विकास शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में गिरदावरी की प्रक्रिया, फसल कटाई प्रयोग की विभिन्न विधियों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक बताया गया है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का किसानों को मिलने वाला लाभ, फसल कटाई प्रयोग से उपलब्ध फसल के उत्पादन की सूचना पर निर्भर करता है. राज्य सरकार द्वारा फसल कटाई प्रयोग मोबाइल ऐप के माध्यम से लागू हो चुका है. जिसे फसल बीमा की राशि भुगतान प्रक्रिया समय पर शुरू की जा सकती है. विकास शर्मा सांख्यिकी अधिकारी ने बताया कि किसान फसल संबंधित जानकारी पंचायत समिति में स्थित कृषि अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है.