राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य सचिव वैभव गालरिया पहुंचे सीकर, मेडिकल कॉलेज के कंस्ट्रक्शन का काम जल्द पूरे करने के दिए निर्देश

सीकर में मेडिकल कॉलेज शुरू होने की कवायद एक बार जल्द पूरी होने की उम्मीद जगी है. पिछले 6 साल से कॉलेज के शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही है लेकिन, अब इस जुलाई में यह कॉलेज शुरू हो सकता है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव वैभव गालरिया ने यह उम्मीद जताई है.

सीकर न्यूज, sikar news

By

Published : Nov 25, 2019, 7:24 PM IST

सीकर.स्वास्थ्य सचिव वैभव गालरिया सोमवार को सीकर पहुंचे, यहां उन्होंने जिले में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के भवन और इससे संबंध एसके अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों को अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए, तो वहीं कॉलेज के कंस्ट्रक्शन का काम कर रही कंपनी को यह काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

इस बार जुलाई में सीकर का मेडिकल कॉलेज शुरू करने की पूरी उम्मीद

उन्होंने कहा कि पिछले साल एमसीआई के निरीक्षण में कुछ कमियां रह गई थी, इस वजह से मेडिकल कॉलेज शुरू नहीं हुआ था. लेकिन, अब उन कमियों को दुरुस्त कर दिया गया है और पूरी उम्मीद है कि इस साल जुलाई में हम मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट का दाखिला शुरू कर देंगे.

पढ़ें-स्पेशल: बिजली कटौती 'धरती पुत्रों' के माथे पर ला रही चिंता की लकीरें, जब सुनाया..

गौरतलब है कि सीकर का मेडिकल कॉलेज 2013 से पेंडिंग है. पिछली कांग्रेस सरकार ने ही इसकी घोषणा कर दी थी. लेकिन, उसके बाद आज तक यहां मेडिकल कॉलेज शुरू नहीं हो पाया है. मेडिकल कॉलेज का भवन भी लगभग बनकर तैयार है, जबकि सीकर के साथ जिन जिलों का मेडिकल कॉलेज घोषित हुआ था वहां शुरू हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details