सीकर. चूरू के सरदारशहर थाने में पुलिस हिरासत में युवक की मौत और उसके बाद उसकी भाभी के साथ मारपीट के साथ ही दुष्कर्म के मामले में सीकर में भी भीम सेना ने प्रदर्शन किया. इस दौरान भीम सेना के साथ कई अन्य संगठन शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान पांच दिन में दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर जयपुर में पड़ाव डालने की चेतावनी दी गई है.
सीकर में भीम सेना ने सरदारशहर मामले को लेकर किया विरोध प्रदर्शन - warning
सीकर में भीम सेना ने सरदारशहर मामले को लेकर जयपुर में पड़ाव डालने की चेतावनी दी है. चेतावनी देने के साथ ही भीम सेना ने रैली निकालकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
सीकर में भीम सेना ने सरदारशहर मामले को लेकर किया प्रदर्शन
इस दौरान रैली निकालकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. भीम सेना के जिलाध्यक्ष अनिल ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने जो बर्बरता की है, उस पर फौरन कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि जो दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है, उसमें 5 दिन में दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. ऐसा नहीं होने पर जयपुर में पड़ाव डाला जाएगा और लंबा आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट होने की बात कही.