खण्डेला (सीकर).रींगस थाना क्षेत्र में 15 दिन पहले एक युवती का अपहरण कर रेप करने की घटना सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. इसमें पुलिस को सफतला हाथ लगी है. दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी अंकित खटिक खाटूश्यामजी थाना इलाके के गांव मगनपुरा का रहने वाला है. वह युवती को बहल-फुसला कर ले गया था और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद अंकित के खिलाफ युवती के परिजनों ने अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था.