राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में 5 हजार का इनामी बदमाश जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू गिरफ्तार, 1 साल से था फरार

सीकर जिले की धोद थाना पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया है. आरोपी करीब 1 साल से लूट के मामले में फरार चल रहा था और उस पर इनाम घोषित था.

5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, Accused absconding for one year
5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Feb 4, 2021, 3:43 PM IST

सीकर.जिले की धोद थाना पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया है. आरोपी करीब 1 साल से लूट के मामले में फरार चल रहा था और उस पर इनाम घोषित था.

5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

डीएसपी सीकर ग्रामीण राजेश आर्य ने बताया कि धोद के रहने वाले जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू पुत्र सत्यनारायण कि काफी समय से पुलिस को तलाश थी. वह करीब 1 साल से फरार चल रहा था और उस पर 5 हजार का इनाम घोषित था. गुरुवार को पुलिस को उसके बारे में सूचना मिली और आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से एक अवैध पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.

पढ़ेंःसिरोही में निर्मम हत्याः पहले बर्बरता से पीटा, फिर सिर काटकर धड़ से किया अलग

आरोपी ने फरारी के दौरान ही जुलाई के महीने में नागौर जिले के डीडवाना में एक होटल मालिक पर फायरिंग की थी. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी ने लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था. उसमें भी वह फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी में जिला स्पेशल टीम की भी अहम भूमिका रही है.

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ किया, पुलिस का मानना है कि उससे और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है. आरोपी हथियार कहां से लेकर आया इसको लेकर भी पूछताछ जारी है. पुलिस ने डीडवाना पुलिस को भी जानकारी दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details