सीकर. जिला मुख्यालय स्थित जिला खेल स्टेडियम में 26 जनवरी को होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जायजा लिया. साथ ही कार्यक्रम में होने वाली परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का पूर्व अभ्यास किया गया.
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणा ने बताया कि 26 जनवरी को जिला खेल स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया गया और कार्यक्रम में होने वाली परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का पूर्वाभ्यास हुआ.
पढ़ेंःहैदराबाद के मासूम ने करंट में खोए हाथ-पैर...गुलाबी नगरी ने लौटाई मधु की मुस्कान
कार्यक्रम में वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त परेड और सरकार के अलग-अलग विभागों की झांकियां निकाली जाएगी साथ ही वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते गाइडलाइंस का भी पूरा पालन किया जाएगा. जिसमें जिले के कई गणमान्य लोग जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहेंगे. मीणा ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान में मिले मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों का निर्वहन करना याद दिलाता है. लोकतंत्र का एक सबसे बड़ा पर्व भी है.
पढ़ेंःअजमेर: 26 जनवरी को राजपथ पर फ्लाइस्पाट का नेतृत्व करेंगी स्वाति राठौड़
मीणा ने बताया कि आज कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और अंतिम पूर्वाभ्यास भी कर लिया गया है. कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को विश्राम करवाया जाएगा और 26 जनवरी की सुबह 9 बजे से जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शुरू होगा.