राजस्थान

rajasthan

खाटू श्याम जी का लक्खी मेला 28 फरवरी से, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

By

Published : Feb 11, 2020, 10:46 AM IST

सीकर के खाटूश्यामजी में हर साल होने वाला बाबा श्याम लक्खी मेला इस बार 28 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. जिसको लेकर प्रशासन का अनुमान है कि इस बार यहां 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचेंगे.

लक्खी मेला 28 फरवरी से, Lakkhi Fair from 28 February
लक्खी मेला

सीकर. जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला 28 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित होगा. प्रशासन का अनुमान है कि इस बार करीब 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु मेले में पहुंचेंगे. इसको देखते हुए अभी से तैयारियां जोरों पर हैं.

खाटू श्याम जी का लक्खी मेला

खाटू मेले में 28 फरवरी से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो जाएगा. लेकिन ज्यादातर श्रद्धालु एकादशी को ही बाबा के दर्शन करते हैं और 6 मार्च को एकादशी है. प्रशासन का अनुमान है कि एकादशी के दिन एक ही दिन में करीब 20 लाख श्रद्धालु खाटू पहुंच सकते हैं.

इस बार एकादशी के पहले दिन रविवार है. इस वजह से उस दिन भी भारी भीड़ उमड़ सकती है. शनिवार और रविवार को अवकाश रहने की वजह से इस बार माना जा रहा है कि आखिर के 3 दिन ज्यादा भीड़ रहेगी. मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए, अभी से पुलिस और प्रशासन की टीम जायजा लेने में लगी हुई है.

पढ़ें: SPECIAL : झुंझुनू में लहलहाने लगी काले गेहूं की फसल...रंग लाई किसानों की मेहनत

इस बार पार्किंग की समस्या को देखते हुए एक और बड़ी पार्किंग बनाई गई है. इसके साथ-साथ मंदिर के बाहर के इलाके में अतिक्रमण हटाया गया है. जिससे कि श्रद्धालु वापस निकलें, तो ज्यादा जाम नहीं लगे. खाटू पहुंचने के बाद भी मंदिर तक का सफर तय करने में श्रद्धालुओं को करीब 12 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा. मंदिर तक पहुंचने के लिए 4 बड़े जिग जैग रास्ते बनाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details