सीकर. जिले के धोद स्थित शाहपुरा गांव के आईटीबीपी जवान सुभाष कालूराम बैरवाल उन 7 जवानों में शामिल थे जो बस हादसे का शिकार हो गए (ITBP Bus Accident at Kashmir). उनके पिता गांव में खेती किसानी करते हैं. सुभाष का जन्म 10 जुलाई 1990 को हुआ था और वो कालूराम के सबसे बड़े पुत्र थे. सुभाष की 2012 में आईटीबीपी में तैनाती हुई.
बनने वाले थे पिता:सुभाष का गांव गमजदा है. सबको रह रहकर उस अजन्मे बच्चे का ख्याल आ रहा है जो अब कभी पिता को देख नहीं पाएगा. सुभाष की पत्नी सरला आठ महीने की गर्भवती है और जल्द ही उनकी डिलीवरी होने वाली है. दोनों की शादी 2018 में हुई थी. शहादत की खबर गर्भवती सरला और बुजुर्ग मां पिता को नहीं दी गई है वहीं पूरा गांव अंतिम सुभाष के शव का इंतजार कर रहा है.