सीकर. जिले के राजकीय कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित हो गए है. परिणाम के बाद अलग-अलग कॉलेजों में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई अपनी जीत दर्ज कराई है. सीकर के दो महाविद्यालय में SFI ने जीत हासिल की है. वहीं, तीन महाविद्यालय में ABVP ने जीत हासिल किया और एक महाविद्यालय में NSUI ने जीत हासिल किया है. मतगणना के दौरान कालेजों के भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा. वहीं, प्रत्याशियों के समर्थन में छात्रों खुशियां मनाई.
सीकर के महाविद्यालयों के चुनाव परिणाम ये पढ़ें:छात्रसंघ चुनाव 2019ः राजस्थान की 10 बड़ी यूनिवर्सिटी में से 7 पर ABVP का कब्जा
सीकर के राजकीय कॉलेजों का परिणाम
राजकीय कला महाविद्यालय में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया का पैनल विजयी रहा. अध्यक्ष पद पर संजय कुमार, उपाध्यक्ष पद पर अशोक कुमार, महासचिव पद पर कमलेश शेखावत, संयुक्त सचिव पद पर नरेंद्र मेहरा जीते.
राजकीय कॉमर्स कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सभी पदों पर जीत हासिल की है. यहां अध्यक्ष पद देवेश शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर मनीष कुमार, महासचिव पद पर प्रदीप सिंह, संयुक्त सचिव पद पर मेघा पारीक चुने गए है.
राजकीय साइंस कॉलेज में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया का पैनल ने चुनाव जीता है. अध्यक्ष पद पर राकेश पूनिया, उपाध्यक्ष पद पर सोहेल अहमद, महासचिव पद पर सुनील, संयुक्त सचिव पद पर मनीषा पवार ने अपनी जीत दर्ज कराई है.
राजकीय कन्या महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रुचि चौधरी विजयी रहीं.
राजकीय विधि महाविद्यालय में 3 पदों पर एनएसयूआई के पदाधिकारी विजय घोषित हुए हैं. यहां अध्यक्ष पद पर राकेश कुमार गढ़वाल उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के बबलू शर्मा, महासचिव पद पर एनएसयूआई के रवि कुमार, और संयुक्त सचिव पद पर मधु अग्रवाल ने जीत हासिल किया है