राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में भी प्रवासियों के आने के बाद बढ़ा कोरोना संक्रमण, रविवार सुबह 3 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव - सीकर में कोरोना संक्रमण

सीकर में रविवार सुबह 3 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इससे अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 30 हो चुकी है. वहीं, पिछले 4 दिन से जिले में जो भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए हैं, वो सभी प्रवासी हैं.

सीकर न्यूज़, Covid-19 in Sikar
सीकर में रविवार सुबह भी आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट

By

Published : May 17, 2020, 12:57 PM IST

सीकर. दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासियों की वजह से सीकर में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. सीकर में रविवार सुबह 3 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इससे अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 30 हो चुकी है.

पढ़ें:EXCLUSIVE: सस्ते के कारण मानव शरीर से सौदा, सैनिटाइजेशन में इस्तेमाल होगा हाइड्रोजन पेरॉक्साइड


रविवार को मिले कोरोना मरीजों में एक खंडेला का और दूसरा बामनवास का रहने वाला है, जबकि तीसरा पॉजिटिव लक्ष्मणगढ़ इलाके का है. लक्ष्मणगढ़ शहर में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. लक्ष्मणगढ़ में अब तक कोई भी कोरोना मरीज नहीं था.

लक्ष्मणगढ़ का कोरोना मरीज दिल्ली से आया था. बताया जा रहा है कि वो छिपकर यहां तक पहुंचा था. उसकी किसी भी ट्रेन या बस से आने की उसकी एंट्री नहीं है. इस तरह से छिप कर आ रहे लोगों की वजह से प्रशासन की टेंशन और बढ़ गई है, क्योंकि ऐसे लोगों का रिकॉर्ड भी प्रशासन के पास नहीं है.

पढ़ें:जयपुर: संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, नियमितीकरण और मानदेय वृद्धि की मांग

साथ ही बता दें कि सीकर जिले में कोरोना वायरस से 2 लोगों की मौत हो चुकी है और 3 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं. इस तरह अब जिले में 25 कोरोना पॉजिटिव केस हैं. पिछले 4 दिन से जिले में जो भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए हैं, वो सभी प्रवासी हैं. इससे पहले जिले में कहीं भी संक्रमण ज्यादा नहीं था. पिछले 2 महीने में 9 कोरोना मरीज सामने आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details