राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: विवादित श्मशान भूमि में शव के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद, प्रशासन ने करवाई समझाइश - Disputed land

सीकर में दांतारामगढ़ ब्लॉक के लढ़ाणा ग्राम पंचायत की श्मशान भूमि में शव जलाने की बात को लेकर सोमवार देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया था. मृतक कोरोना पॉजिटिव महिला पलसाना सीएचसी के कोरोना वार्ड में भर्ती थी.

विवादित श्मशान भूमि  विवादित भूमि  सीकर न्यूज  दांतारामगढ़ न्यूज  अंतिम संस्कार  Funeral  Dantaramgarh News  Sikar News  Disputed land  Disputed cremation ground
शव के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद

By

Published : May 18, 2021, 8:27 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर).श्मशान भूमि में शव जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. एक पक्ष ने विवादित श्मशान भूमि पर अंतिम संस्कार करने का विरोध किया. मृतक के परिजन बोदूराम और अन्य परिजन शव रोड पर ही रख कर वहीं बैठ गए.

शव के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद

प्रशासन को सूचना मिलने पर रानोली थाना अधिकारी घासीराम मीणा मय पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की समझाइश का लोगों पर कोई असर नहीं होने पर सीओ ग्रामीण राजेश आर्य भी मौके पर पहुंचे. स्थिति काबू में नहीं आने पर सीओ ग्रामीण के निर्देश पर दादिया और धोद पुलिस का जाप्ता भी मौके पर पहुंच गया. इसके बाद सूचना पर दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां, तहसीलदार ओमप्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें:श्मशान घाटों में अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : खाचरियावास

तहसीलदार को दोनों पक्षों की बात सुनकर तहसीलदार ने विरोध कर रहे पक्ष को कहा, कोविड- 19 में अंतिम संस्कार को लेकर विवाद न करें. अंतिम संस्कार जरूरी है, इसके बाद दूसरे पक्ष के नारायण सिंह खोखर ने श्मशान भूमि के विवाद से संबंधित दस्तावेज तहसीलदार को दिखाए. तहसीलदार ने कोविड- 19 का हवाला देते हुए अंतिम संस्कार शुरू करवा दिया. वहीं एसडीएम अशोक कुमार रणवां की मौजूदगी में प्रशासन की देखरेख में मृतक का अंतिम संस्कार करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details