राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री से बोले सीकर के विधायक, बाजार खुलवा दो... बीमारी से नहीं तो भूख से मरेंगे

देश में फैले कोरोना वायरस के कारण सरकार ने लॉकडाउन लगाया है. वहीं, मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक की. इस बैठक में मौजूद विधायकों ने मांग रखी की लॉकडाउन को अब खोल देना चाहिए. विधायकों ने कहा कि जब देश में ट्रेन चलने लगी है तो लॉकडाउन लगाने का क्या मतलब है.

sikar news, राजस्थान की खबर
विधायकों ने कहा कि बाजार खुलवा दो बीमारी से नहीं तो भूख से मर जाएगें लोग

By

Published : May 12, 2020, 4:54 PM IST

सीकर.जिले के विधायकों से मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक से पहले ही सीकर के विधायकों ने ये तय किया था कि संयुक्त रूप से अपनी बात रखेंगे और जिले के 8 में से 5 विधायक इस बैठक में शामिल हुए और सभी ने एक स्वर में ये मांग उठाई कि अब लॉकडाउन खोल देना चाहिए.

सीएम गहलोत के साथ सीकर जिले के विधायकों की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग

सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि मुख्यमंत्री की बैठक से पहले ही सभी ने तय किया था कि जिले की मांग एक साथ उठाएंगे. उन्होंने कहा कि जिले के विधायकों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि बाजार खोलने चाहिए. इस वक्त जिले में सबसे बड़ी जो चिंता है, वो बेरोजगारी की है क्योंकि बाहर से काफी लोग आ चुके हैं और लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है.

वहीं, लॉकडाउन के कारण काफी दिनों तक बाजार बंद रहने से कई तरह के कारोबार बर्बाद होने की कगार पर है. गर्मी में होने वाले व्यापार सर्दी में नहीं हो सकते हैं इसलिए बाजार पूरी तरह से खुलने चाहिए. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और परेशानियां दूर होंगी. क्योंकि जब देश में ट्रेनें चलने लगी है तो अब लॉकडाउन का क्या मतलब है लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि बीमारी से नहीं मरेंगे तो लोग भूख से मरने लगेंगे. ऐसे में सब कुछ सामान्य कर देना चाहिए.

पढ़ें-सीकर से पंचकूला पहुंचा कोरोना पॉजिटिव मरीज हुआ स्वस्थ, ताली बजाकर अस्पताल से किया डिस्चार्ज

नहीं आए कांग्रेस के तीन विधायक

मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा, फतेहपुर विधायक हाकम अली, दातारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह और खंडेला विधायक महादेव सिंह ही पहुंचे. इस बैठक में जिले के तीन कांग्रेस की विधायक नीमकाथाना से सुरेश मोदी, श्रीमाधोपुर से दीपेंद्र सिंह और धोद से परसराम मोरदिया नहीं आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details