सीकर.जिले के विधायकों से मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक से पहले ही सीकर के विधायकों ने ये तय किया था कि संयुक्त रूप से अपनी बात रखेंगे और जिले के 8 में से 5 विधायक इस बैठक में शामिल हुए और सभी ने एक स्वर में ये मांग उठाई कि अब लॉकडाउन खोल देना चाहिए.
सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि मुख्यमंत्री की बैठक से पहले ही सभी ने तय किया था कि जिले की मांग एक साथ उठाएंगे. उन्होंने कहा कि जिले के विधायकों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि बाजार खोलने चाहिए. इस वक्त जिले में सबसे बड़ी जो चिंता है, वो बेरोजगारी की है क्योंकि बाहर से काफी लोग आ चुके हैं और लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है.
वहीं, लॉकडाउन के कारण काफी दिनों तक बाजार बंद रहने से कई तरह के कारोबार बर्बाद होने की कगार पर है. गर्मी में होने वाले व्यापार सर्दी में नहीं हो सकते हैं इसलिए बाजार पूरी तरह से खुलने चाहिए. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और परेशानियां दूर होंगी. क्योंकि जब देश में ट्रेनें चलने लगी है तो अब लॉकडाउन का क्या मतलब है लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि बीमारी से नहीं मरेंगे तो लोग भूख से मरने लगेंगे. ऐसे में सब कुछ सामान्य कर देना चाहिए.