राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हैदराबाद दुष्कर्म मामले में एनकाउंटर के बाद सीकर में व्यापारियों ने की आतिशबाजी - व्यापारियों ने की आतिशबाजीव्यापारियों ने की आतिशबाजी

हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद जलाकर मारने के मामले में चारों आरोपियों का पुलिस की ओर से एनकाउंटर किए जाने के बाद सीकर में भी व्यापारियों ने आतिशबाजी की.

Businessmen fireworks in Sikar after encounter in rape case, sikar news, सीकर न्यूज
दुष्कर्म मामले में एनकाउंटर के बाद सीकर में व्यापारियों ने की आतिशबाजी

By

Published : Dec 6, 2019, 10:46 PM IST

सीकर.हैदराबाद मामले में चारों आरोपियों का पुलिस की ओर से एनकाउंटर किए जाने की खबर मिलने के बाद सीकर में शुक्रवार शाम व्यापार मंडल के पदाधिकारी और सर्व समाज के लोग जाट बाजार इकठे हुए. इन लोगों ने हैदराबाद पुलिस के समर्थन में नारेबाजी की और पटाखे बजाए. व्यापारियों ने कहा कि पूरे देश में इन आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग हो रही थी और हैदराबाद पुलिस ने चारों का एनकाउंटर कर दिया यह बड़ी खुशी की बात है.

दुष्कर्म मामले में एनकाउंटर के बाद सीकर में व्यापारियों ने की आतिशबाजी

पढ़ेंःहिंडौन और श्रीगंगानगर के स्टुडेंट्स ने दुष्कर्म और हत्या के विरोध में निकाली रैली

बंद रखे थे बाजार

हैदराबाद मामले में सीकर की जनता में काफी रोष देखने को मिल रहा था. एक दिन पहले ही सीकर शहर में सर्व समाज की ओर से बंद का आह्वान किया गया था. इसके बाद पूरे शहर के बाजार बंद रहे थे. व्यापारिक संगठनों ने बंद को पूरा समर्थन दिया था.

जैसलमेर में महिलाओं ने लगाए 'तेलंगाना पुलिस जिंदाबाद' के नारे

हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप और मर्डर मामले के चारों आरोपियों को मुठभेड़ में ढेर करने को जैसलमेर की महिलाओं ने सही ठहराया है. जैसलमेर की महिलाओं ने शुक्रवार शाम को मुख्य शहर में पीड़िता के फोटो के सामने दीप जलाकर उसे पुष्पांजलि दी और वी गॉट जस्टिस और तेलंगाना पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए.

जैसलमेर में महिलाओं ने लगाए 'तेलंगाना पुलिस जिंदाबाद' के नारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details