सीकर.जिले में भारतीय जनता पार्टी ने बिजली बिलों को माफ करने की मांग को लेकर आंदोलन की शुरुआत की है. भाजपा जिलाध्यक्ष से इंदिरा चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद अब जिले के सभी मंडलों में ये आंदोलन चलाया जाएगा.
भाजपा जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश में लॉकडाउन लागू किया गया था और आमजन के रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं थी. इसके अलावा जो लोगों की बचत थी वह भी लॉकडाउन के दौरान खत्म हो गई. उस वक्त भी बिजली बिल माफ करने की मांग की गई, तो सरकार ने केवल स्थगित कर दिया.
अब इन बिलों को माफ करने के बजाय सरकार ने अतिरिक्त शुल्क जोड़कर भारी-भरकम बिल लोगों को भेजे हैं. इन बिलों को जमा करवाना आम आदमी के बस की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सीकर जिले से आंदोलन शुरू किया है. अबे जिले में हर मंडल में भाजपा प्रदर्शन करेगी.