सीकर.आने वाले पंचायती राज चुनाव को लेकर जिले में सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. भाजपा और कांग्रेस की ओर से चुनाव को लेकर जिला प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. वहीं जिले में अब टिकट वितरण को लेकर पार्टियां बैठक कर रही हैं. पंचायत चुनाव को लेकर सीकर में भाजपा के प्रभारी बनाए गए जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक ली. उनके साथ सह प्रभारी महेंद्र यादव सीकर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया.
उन्होंने कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से बातचीत के बाद कहा कि जल्द से जल्द पैनल के नाम फाइनल कर जयपुर भिजवाएं. जिससे टिकटों की सूची जारी हो सके. वहीं इस दौरान बैठक में मौजूद सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि पार्टी की ओर से सभी जगह से लगभग नाम तय कर लिया गया है. अब पैनल के नाम प्रदेश मुख्यालय को भिजवाए जाएंगे.