सीकर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 7 दिन तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस कार्यक्रम को लेकर सीकर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ. अगस्त क्रांति सप्ताह 9 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगा.
बाल आयोग के सदस्य और कार्यक्रम के संयोजक शिव भगवान नागा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बताया गया कि 7 दिन तक जिले में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें पहले दिन 9 अगस्त को महात्मा गांधी ईको पार्क में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित होगा. साथ ही ब्लॉक स्तर पर भी पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पौधारोपण कार्यक्रम नगर परिषद और वन विभाग की देखरेख में होंगे. 9 अगस्त शाम को एसके कॉलेज में विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी.