राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार करने गए पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट - chaumu purohitan village

सीकर के खंडेला में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल, पुलिस पॉक्सो एक्ट के आरोपियों को गिरफ्तार करने चौमू पुरोहितान गई हुई थी. जहां पर पुलिसकर्मियों के साथ लाठी और डंडों से मारपीट की गई.

रानोली थाना पुलिस  पॉक्सो एक्ट  पुलिस के साथ मारपीट  चौमू पुरोहितान  रींगस थाना पुलिस  sikar police  sikar news  khandela news  ranoli police station  POCSO act  fight with the police
पुलिस के साथ मारपीट

By

Published : Jun 3, 2020, 6:12 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 9:33 PM IST

खंडेला (सीकर).रानोली थाने में दर्ज पॉक्सो एक्ट के आरोपियों को गिरफ्तार करने चौमू पुरोहितान गई पुलिस के साथ मारपीट की गई. इस पर रींगस पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने सात लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज करवाया है. मारपीट के दौरान आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को चोट लगी है.

सीकर में पुलिस के साथ मारपीट

थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि चौमू पुरोहितान में रानोली पुलिस दो युवकों को पॉक्सो एक्ट के मामले में गिरफ्तार करने गई थी. ऐसे में रींगस थाने से पुलिस इमदाद मांगने पर सहायक उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह और पुलिस वाहन चालक राकेश मीणा को भेजा था. आरोपी रवि प्रकाश मीणा के मिलने पर उससे पूछताछ की जा रही थी.

यह भी पढ़ेंःसीकर: गाड़ी का टायर फटने से पिता-पुत्र की मौत, वाहन चालक सहित दो अन्य घायल

इसी दौरान आदित्य पुत्र घीसालाल, घीसालाल पुत्र भुराराम, छोटुराम पुत्र भुराराम, भंवरी देवी पत्नी घीसालाल, किरण पत्नी छोटुराम निवासी चौमू पुरोहितान और रवि प्रकाश पुत्र टोडाराम माली, प्रकाश पुत्र टोडाराम निवासी आभावास. एक राय होकर हाथों में लाठी और पत्थर लेकर पुलिस के साथ मारपीट की. साथ ही पत्थरबाजी करते हुए आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास किया.

पुलिस से मारपीट की सूचना खाटुश्यामजी थाने को दी गई. इस पर वहां से भी जाब्ता बुलाकर चार आरोपी आदित्य पुत्र घीसालाल, घीसालाल पुत्र भुराराम, छोटुराम पुत्र भुराराम और रविप्रकाश पुत्र छोटुराम को शांतिभंग करने का आरोप में गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में सहायक उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने सात लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और पुलिस के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है.

बता दें कि रानोली थाने में पॉक्सो एक्ट का एक मामला दर्ज हुआ था, जिसके दो आरोपी रींगस इलाके के चौमू पुरोहितान गांव के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों को मंगलवार देर रात रींगस थाना पुलिस और रानोली थाना पुलिस पकड़ने के लिए पहुंची थी. उसी दौरान पुलिस टीम पर परिजनों ने हमला कर दिया था.

Last Updated : Jun 3, 2020, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details