राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में सोमवार को आए 27 नए कोरोना पॉजिटिव

सीकर में सोमवार को कोरोना के 27 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद अब जिले का आंकड़ा 2,978 पर पहुंच गया है. वहीं, अब तक 2,474 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं और अब जिले में 478 एक्टिव केस हैं.

सीकर समाचार, sikar news
सीकर में कोरोना के 27 नए मरीज

By

Published : Aug 31, 2020, 9:35 PM IST

सीकर. जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में सोमवार को 27 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में अब कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 2,978 पर पहुंच गया है.

सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि जिले में सोमवार को 27 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं. लेकिन राहत की बात यह है कि जिले में अब तक 2,474 लोग ठीक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि जिले में अब 478 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं. सोमवार को भी इस बीमारी को 115 लोगों ने मात दी.

पढ़ें-सीकर: मिलावटी दूध मिलने के बाद एक्शन में खाद्य विभाग, 3 डेयरियों से लिए सैंपल

सोमवार को जो पॉजिटिव आए हैं, उनमें सीकर शहर में 4, खंडेला में 13, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में 3, नीमकाथाना ब्लॉक में 5, कूदन और दातारामगढ़ ब्लॉक में एक-एक नया पॉजिटिव सामने आया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम में जिले भर में सैंपल और सर्वे के काम में जुटी है.

इसी क्रम में सोमवार को भी 452 लोगों के सैंपलिंग की गई. जिले में अब तक 80 हजार से अधिक लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. इसके अलावा संबंधित इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाकर सर्वे किया जा रहा है और सैनिटाइजेशन का कार्य भी करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details