सीकर. जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के एक गांव की 9वीं कक्षा की बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को कोर्ट ने सजा सुनाई है. तीन साल पुराने मामले में कोर्ट ने अहम फैसला देते हुए आरोपी को 20 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है.
एडवोकेट शिवरतन शर्मा ने बताया कि 3 साल पहले लक्ष्मणगढ़ इलाके के एक गांव की 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ आरोपी राजेंद्र कुमार पुत्र सांवरमल और उसका एक साथी छेड़छाड़ करते थे. 18 नवंबर, 2017 को ये दोनों आरोपी रात को सोते समय बालिका को घर से उठाकर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. रात को परिजनों ने तलाश किया तो आरोपी बालिका को सुनसान जगह पर छोड़कर भाग निकले.