राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: नर्सिंग छात्रा की मौत मामले में ग्रामीणों हाईवे किया जाम, कॉलेज संचालक सहित दो पर FIR दर्ज - rajasthan news

नागौर में नर्सिंग छात्रा की हॉस्टल में मौत का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. ग्रामीण JLN अस्पताल के बाहर हाईवे पर जाम लगाकर परिजन बैठ गए और टायर जलाकर प्रदर्शन किया.

villagers jammed highway in nagaur, ग्रामीणों हाईवे किया जाम नागौर में

By

Published : Aug 3, 2019, 9:47 PM IST

नागौर. जिले के सर्वोदय नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल के कमरे में नर्सिंग छात्रा का शव लटका मिलने के मामले में ग्रामीणों और परिजनों ने शनिवार शाम को विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया. ग्रामीण JLN अस्पताल के बाहर हाईवे पर जाम लगाकर परिजन बैठ गए और टायर जलाकर प्रदर्शन किया. इधर, छात्रा के पिता की रिपोर्ट पर कॉलेज संचालक सहित दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

नागौर: नर्सिंग छात्रा की मौत मामले में ग्रामीणों हाईवे किया जाम, कॉलेज संचालक सहित दो पर FIR दर्ज

नर्सिंग छात्रा की हॉस्टल में शुक्रवार रात को हुई मौत के मामले में छात्रा के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने शनिवार शाम को सर्वोदय कॉलेज के संचालक पुखराज सहित दो अन्य पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. छात्रा का शव अभी भी जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में ही रखा है. कॉलेज संचालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्रा के परिजनों और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है.

ये भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में जंजीर से बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म

ग्रामीणों ने शाम को जेएलएन अस्पताल के बाहर बीकानेर रोड पर हाइवे जाम कर दिया. सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. युवाओं ने नर्सिंग कॉलेज संचालक के खिलाफ नारेबाजी भी की. आपको बता दें कि माडपुरा गांव की रहने वाली एक लड़की नागौर के सर्वोदय नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. शव शुक्रवार रात को हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला. परिजनों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने बिना परिजनों और पुलिस को बताए शव को नीचे उतार लिया. कॉलेज संचालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए वे उसे गिरफ्तार करने और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग पर अड़े हैं.

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर कॉलेज प्रबंधन पर सवाल खड़े किए हैं. बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल भी जेएलएन अस्पताल पहुंचे. फिलहाल, नागौर एएसपी सरजीत सिंह मीणा, वृत्ताधिकारी सुभाषचंद्र, कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल अस्पताल के बाहर तैनात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details