राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विरोधियों पर आरोप लगाने का नैतिक अधिकार खो चुकी है कांग्रेस: सतीश पूनिया - सतीश पूनिया

नागौर. तापमान में उछाल के साथ ही सियासी बयानबाजी का पारा भी उछाल पर है. आमेर से भाजपा विधायक सतीश पूनिया का कहना है कि विरोधियों पर आरोप लगाने का नैतिक अधिकार कांग्रेस खो चुकी है.

सतीश पूनिया

By

Published : Apr 24, 2019, 4:35 PM IST

पूनिया से एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के एक वायरल वीडियो के बारे में पूछा गया था. जिसमें उनकी भाषा सही नहीं है. इस वीडियो को लेकर नागौर से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने भी बेनीवाल पर पलटवार किया था. इस पर सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस के शासन में जितना भ्रष्टाचार, अराजकता, बदजुबानी और जातिवाद को बढ़ावा मिला, उतना कभी नहीं मिला. इसलिए कांग्रेस इन मुद्दों पर विरोधियों पर आरोप लगाने का अधिकार खो चुकी है.


सतीश पूनिया ने साथ ही कहा कि कांग्रेस में मणिशंकर अय्यर से लेकर दिग्विजय सिंह तक एक लंबी कड़ी है, जो बदजुबानी के लिए जानी जाती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तो राष्ट्रपति तक के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की. इससे साफ है कि कांग्रेस पार्टी वैचारिक भटकाव के दौर में है. इसके अलावा कांग्रेस के शासन में जमकर भ्रष्टाचार हुआ था. एक अन्य सवाल के जवाब में पूनिया ने कहा कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी मोदी के पक्ष में प्रदेशभर में माहौल है. जिस तरह पिछली बार प्रदेश में सभी 25 सीट पर भाजपा ने बाजी मारी थी, उसी तरह इस बार भी भाजपा और आरएलपी का गठबंधन सभी 25 सीट जीतकर मिशन-25 को पूरा करेगा.


पूनिया ने बेनीवाल के साथ मेड़ता में किया सभा को संबोधित
आपको बता दें कि सतीश पूनिया बुधवार को नागौर पहुंचे. यहां से वे एनडीए प्रत्याशी और स्टार प्रचारक हनुमान बेनीवाल के साथ हेलिकॉप्टर से मेड़ता पहुंचे. जहां राजसमंद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के समर्थन में सभा को संबोधित भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details