नागौर.जिले के परबतसर- हनुमानगढ़ किशनगढ़ मेगा हाइवे पर गुरूवार शाम को कुछ ही दूरी पर अलग अलग वाहनों की टक्कर से 6 से अधिक लोग घायल हो गए. जानकारी अनुसार मेगा हाइवे के गागवा और खोखर के बीच दो निजी बसों और एक स्विफ्ट डिजायर, साथ ही कुछ दूरी पर दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई.
नागौर : मेगा हाइवे पर हुआ सड़क हादसा, कुछ ही दूरी पर 5 वाहन आपस में टकराएं - Parbatsar-Hanumangarh Kishangarh Mega Highway
नागौर के परबतसर-हनुमानगढ़ किशनगढ़ मेगा हाइवे पर अलग अलग वाहनों की टक्कर हो गई. इन हादसों में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिसके बाद घायलों को एंबुलेंस से परबतसर- सीएचसी में भर्ती करवाया गया. जहां 1 गंभीर घायल को अजमेर रेफर कर दिया गया है और अन्य घायलों का इलाज जारी है.
पढ़ें-बड़ी खबर : 1 मई से लागू होगी यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम...नाम होगा मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना
हादसे की सूचना पर 108 परबतसर, कुचामन और मकराना की एम्बूलेंस से घायलों को नजदीक परबतसर- सीएचसी में भर्ती करवाया गया. जहां 1 गंभीर घायल को अजमेर रेफर कर दिया गया है. सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को एक तरफ कर यातायात सुचारू करवाया. वहीं घटना के बाद घायलों में सीताराम, कालू, हीराराम, कालू राम, मधु, रिद्धिमा, जसवंत, रफीक घायल हो गए जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.