राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: मंत्री बिश्नोई की VC के जरिए समीक्षा बैठक, कोविड-19 की रोकथाम व बचाव को लेकर जानकारी ली

नागौर में शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रभारी सचिव के साथ जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें बताया गया कि लॉकडाउन के दौरान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया है. इसके साथ ही जिले में रैंडम सैंपलिंग ली जा रही है. जिससे कोरोना की रोकथाम में मदद मिल रही है.

nagaur news, minister sukhram vishnoi
मंत्री सुखराम बिश्नोई ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक

By

Published : May 9, 2020, 6:58 PM IST

नागौर. जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 की रोकथाम व बचाव को लेकर किए गए लॉकडाउन की समीक्षा बैठक की. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग, खाद्य आपूर्ति, जल आपूर्ति, मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी सरकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली. इस दौरान प्रभारी सचिव नरेश पाल गंगवार के साथ जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव, एसपी विकास पाठक साथ ही जिले के अधिकारी मौजूद रहे.

मंत्री सुखराम बिश्नोई ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक

जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नागौर जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 की रोकथाम को लेकर अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी दी. साथ ही इसमें मिली सफलता के बारे में विस्तार से बताया. नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने वीसी के जरिए बताया कि नागौर के ग्राम पंचायत बासनी मूंडवा के रोड परबतसर के मुंडोता कोर कुचामन और लाडनूं में कुल 118 कोरोना वायरस मरीज हैं. जिनमें से 104 की सैंपल रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आने के बाद उन्हें जेएलएन अस्पताल के आइसोलेशन से संस्थागत क्वॉरेंटाइन में भेज दिया है.

बासनी में कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले में सबसे ज्यादा पाए गए थे, इसलिए वहां पर सर्वाधिक सैंपल लिए गए हैं. धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू लगाया गया. पुलिस प्रशासन के सहयोग से इसकी पूरी पालना करवाई जा रही है. लॉकडाउन के दौरान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया है. जरूरतमंद वर्ग को सरकार के निर्देश अनुसार हर सहायता उपलब्ध कराई गई है. भोजन आदि व्यवस्था के लिए समाजसेवी भामाशाहों का सहयोग लिया जा रहा है. वहीं जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, वहां तीन बार हेल्थ सर्वे कराया गया और कॉन्टैक्ट हिस्ट्री के आधार पर सैंपलिंग का काम जारी है. नागौर जिले से बाहर से आए लोगों के लिए डेडिकेटेड क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. वहां पर भी रैंडम सैंपल लिए जा रहे हैं.

नागौर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव को कोविड-19 की रोकथाम के बचाव को लेकर लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर कार्रवाई के बारे में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक धारा 144, जीरो मोबिलिटी, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने को लेकर आमजन को समझाने पर अब इसके अच्छे परिणाम आए हैं.

पढ़ें-राजस्थान में अनाधिकृत प्रवेश रोकने के लिए ई-पास और E-NOC की व्यवस्था, गृह विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

नागौर जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 7 जिलों की लगने वाली नागौर की सीमाओं पर 17 थाना क्षेत्र में तीन पारियों में पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. नागौर जिले की सीमा में प्रवेश करने के साथ ही रजिस्टर मेंटेन करते हुए नाम, पते, मोबाइल नंबर अंकित करते हुए चिकित्सा विभाग द्वारा सैपलिंग कराई जा रही है. नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल, कुचामन सिटी, लाडनूं, डीडवाना, परबतसर, मकराना, नावा, मूंडवा में लिए गए सैंपल की रिपोर्ट अब बीकानेर मेडिकल कॉलेज में सैंपल की जांच हो रही है. इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details