नागौरः नागौर में नर्सिंग कॉलेज की छात्रा की मौत के मामले ने अलग रूख ले लिया है. यह मामला अब पुलिस और प्रशासन के लिए दोहरी समस्या बन गया. जहां एक तरफ छात्रा के परिजन और ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अस्पताल में धरने पर बैठे हैं. वहीं दूसरी तरफ शहर के लोग कॉलेज संचालक के समर्थन में सड़क पर उतर आए हैं.
शहरवासियों ने किया नर्सिंग कॉलेज संचालक का समर्थन संचालक के समर्थन में उतरे लोगों का कहना है कि सर्वोदय नर्सिंग कॉलेज के संचालक पुखराज व अन्य लोगों को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है. उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने और जांच पूरी होने तक कॉलेज संचालक को गिरफ्तार नहीं करने की मांग रखी है.
पढ़ेः बारिश ने खोली जयपुर रिंग रोड की पोल...सीसी रोड के नीचे हुआ मिट्टी का कटाव
बता दें कि भारी सख्ंया में लोग रविवार शाम को कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस पहुंचे. वहां एसपी से मुलाकात की और मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. इसके बाद कॉलेज संचालक के समर्थन में कई लोग नेहरू पार्क में धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठे लोगों ने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए. साथ ही जांच पूरी होने तक कॉलेज संचालक को गिरफ्तार नहीं करने की भी मांग रखी है.
एसपी को दिए ज्ञापन में लोगों ने बताया कि हॉस्टल के कमरे में नर्सिंग छात्रा ने फंदे से झूलकर खुदकुशी की थी जिसके सुचना भी पुलिस को संचालक ने ही दिए थे. उनका कहना है कि अरविंद नाम के किसी लड़के द्वारा कॉल कर परेशान करने के कारण छात्रा ने यह कदम उठाया था. लेकिन राजनीतिक दबाव में आकर पुलिस ने कॉलेज संचालक पुखराज व अन्य पर हत्या का मामला दर्ज किया है. उनकी मांग है कि मामलें कि निष्पक्ष जांच हो और दोषी को सजा हो.