राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जतिन सोनी हत्याकांड मामलाः नागौर में स्वर्णकार समाज का प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - nagaur protest news

राजस्थान के झुंझुनू में करीब 27 दिन पहले आभूषण विक्रेता जतिन सोनी नाम के साथ हुई लूटपाट की घटना और उस पर फायरिंग के विरोध में नागौर में स्वर्णकार समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. स्वर्णकार समाज के लोगों ने बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

nagaur swarnakar samaj protest, स्वर्णकार समाज प्रदर्शन न्यूज

By

Published : Oct 12, 2019, 6:11 PM IST

नागौर. झुंझुनू में 15 सितंबर को आभूषण विक्रेता जतिन सोनी पर दुकान में घुसकर दिनदहाड़े फायरिंग करने और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. फायरिंग में घायल जतिन की मौत हो गई थी. वहीं, इस वारदात के विरोध में नागौर में श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार पंचायत के बैनर तले स्वर्णकार समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. स्वर्णकार समाज के लोगों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

नागौर में स्वर्णकार समाज का प्रदर्शन

स्वर्णकार समाज के लोगों का कहना है कि वारदात के इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इससे स्वर्णकार समाज के लोगों में रोष है. बता दें कि नागौर में स्वर्णकार समाज के लोग जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जताया.

पढ़ें- कारोबारी की लूट के बाद हत्या के विरोध में सीकर के ज्वेलरी बाजार रहे बंद, आंदोलन की चेतावनी

वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में मांग रखी है कि जतिन सोनी के साथ लूटपाट करने और उसकी हत्या करने के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. साथ ही उन्होंने वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की भी मांग रखी है.

गौरतलब है कि झुंझुनू जिले के मान नगर में स्थित न्यू प्रकाश ज्वेलर्स पर बदमाशों ने जतिन सोनी को लूट के दौरान गोली मार दी थी. 25 दिनों के इलाज के बाद बुधवार को वह जिंदगी की जंग हार गया था. वहीं, गोली लगने के बाद उसे जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम में रखा गया था. मंगलवार की देर शाम उसे जयपुर एसएमएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, जहां बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details