राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: No mask, No entry अभियान का आगाज, जागरूकता रथ को किया रवाना

नागौर में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे है. ऐसे में आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार को जिले में नो मास्क नो एंट्री अभियान का आगाज किया गया. इसके साथ ही जागरूकता रथ भी रवाना किया गया.

By

Published : Sep 26, 2020, 1:06 PM IST

नागौर में जागरूकता रथ रवाना, Awareness chariot departs in Nagaur
नागौर में जागरूकता रथ रवाना

नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 4500 के करीब पहुंच गया है. हर दिन कम से कम 50 नए मरीज कोरोना संक्रमण के सामने आ रहे हैं. हालांकि, लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 700 के आसपास बनी हुई है.

नागौर में जागरूकता रथ रवाना

ऐसे में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए आमजन को जागरूक करने के लिए जिले में नो मास्क नो एंट्री अभियान का आगाज किया गया. इसके साथ ही जागरूकता रथ के माध्यम से भी लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने और सरकार और चिकित्सा विभाग की गाइडलाइन का पालन करने के बारे में जागरूक किया जाएगा.

पढ़ें:डूंगरपुर हिंसक प्रदर्शन : उत्पात जारी, 7 ट्रकों को लूटकर लगाई आग, एक होटल को भी लूटा

इस जागरूकता रथ को कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कोरोना जागरूकता रथ में एक वाहन पर स्पीकर के माध्यम से आमजन को गाइडलाइन की पालना करने के लिए जागरूक किया जाएगा. यह वाहन शहर के प्रमुख स्थानों के साथ ही गली-मोहल्लों में जाएगा. जिस पर लगे स्पीकर की मदद से लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के तरीकों की जानकारी दी जाएगी. साथ ही आमजन से नियमित मास्क लगाने, हाथ धोने और शारीरिक दूरी का पालन करने की भी अपील की जाएगी.

पढ़ें:सावधान! सर्दी में बढ़ सकता है कोरोना का प्रकोप

नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत सरकारी और निजी दफ्तरों में मास्क अनिवार्य रूप से लगने की अपील की जाएगी. दुकानदारों को भी जागरूक किया जाएगा कि वे अपने प्रतिष्ठान पर आने वाले लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करें और सरकार के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details