नागौर. प्रदेश में आने वाले संभावित तूफान 'तौकते' को देखते हुए जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने रविवार को विद्युत व जलदाय विभाग सहित सभी उपखण्ड अधिकारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिला कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में बने टिनशेड, छप्पर, पुरानी जर्जर इमारतें आदि स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से आमजन को सचेत करें, ताकि किसी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके.
जिला कलेक्टर ने कहा कि यदि इस तूफान से कोई एरिया प्रभावित होता है तो सबसे पहले वहां स्थित कोविड अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई को प्राथमिकता पर सुचारु रूप से चालू किया जाएगा और उसके बाद अन्य एरिया व आम उपभोक्ता की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी. इस दौरान जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि उनकी सप्लाई में कुछ विलंब होता है, तो वे इस महामारी को देखते हुए डिस्कॉम कर्मचारियों को अपना सहयोग दें.
पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राजस्थान के लिए राहत भरी खबर, कोरोना के मामलों में आई कमी, आज 10290 मामले आए सामने
जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित
चक्रवाती तूफान 'तौकते' को देखते हुए विभिन्न सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. इसके दूरभाष नंबर 01582-240830 तथा 01582-241057 है. जिन पर आपातकालीन स्थिति में आमजन संपर्क कर सकते हैं.
एम्बूलेस, पावर बैकअप, जेनेरेटर सेट आदि इंतजाम करें सुनिश्चित
जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया को समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) व समस्त कोविड केयर कन्सलटेशन केन्द्र तथा कोविड केयर केन्द्रों पर आवश्यक दवा, इंजेक्शन, एम्बूलेस, चिकित्सा स्टाफ, पर्याप्त पावर बैकअप, जेनेरेटर सेट की व्यवस्था, अग्निशमन यन्त्र सहित चक्रवात से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिले में ऑक्सीजन सिलेण्डर्स की पर्याप्त आपूर्ति, भण्डारण संबंधी समग्र व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से संचालन के लिए जिला ऑक्सीजन प्रबन्धन समिति को निर्देश दिए गए.
पढ़ें:18 से 44 वर्ष आयु वर्ग वैक्सीनेशन में राजस्थान देश में अव्वल, 15 दिन में 7 लाख युवाओं को लगाई वैक्सीन
मौसम विभाग की चेतावनी
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सोमवार को मेघगर्जन के साथ बारिश होने व तेज हवाएं चलने की संभावना है. जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. वीसी के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी तथा डिस्काॅम व जलदाय विभाग के अधिकारियों सहित जिलेभर के उपखण्ड स्तर के अधिकारी जुड़े रहे.
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व पल्स ऑक्सीमीटर भेंट किए
नागौर के आईदानराम भाटी एडवोकेट व सह सचिव आल इंडिया सैनी समाज एवं कृपाराम भाटी अध्यक्ष लायंस क्लब ने एक जीवन रक्षक आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन वल्लभ रामदेव पित्ती अस्पताल में भेंट की गई. इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. शिशराम, पूर्व लाॅयन क्लब अध्यक्ष धर्माराम भाटी, लाॅयन मुरली मनोहर सोलंकी, राकेश परिहार, धर्मेन्द्र सोलंकी एवं प्रणय गहलोत भी उपस्थित रहे.
इसी प्रकार रामनिवास पुत्र सुगनाराम सोनी की ओर से राजकीय जिला जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल को 5 पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किए. डेहरु निवासी रामनिवास सोनी पिछले कुछ दिनों से नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती थे. उस समय कोरोना पीड़ित रामनिवास का सिटी स्कोर 13 था जो फेफड़े में संक्रमण की स्थिति को व्यक्त करता है तथा सेचुरेशन मात्र 50 था जबकि यह सामान्य स्थिति में 94 होना चाहिए. फेफड़े में संक्रमण व ऑक्सीजन ग्रहण करने की स्थिति गंभीर होने के पश्चात भी सोनी ने अपने मन के सकारात्मक भाव व आत्मबल तथा समर्पित कोरोना वारियर्स के सहयोग से कोरोना पर विजय प्राप्त की. नेहरू हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते समय सोनी परिवार की ओर से हॉस्पिटल को पांच पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किए गए.
रोल सीएचसी में जाखड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी ने भेंट किए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए भामाशाह अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. रविवार को जाखड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी नागौर ने रोल राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए. रोल सीएचसी को 7 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन क्षमता का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किया है. कंपनी के जगराम हडमान कैलाश ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस विपरीत समय में एक दूसरे का सहयोग करना हम सभी की प्राथमिकता है.