राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: गुमशुदा विवाहिता का पानी के टांके में मिला शव, मामला दर्ज

नागौर के खाटू बड़ी थाना एरिया में बीते 29 सितंबर को एक विवाहित महिला घर से गायब हो गई थी. शुक्रवार को महिला की लाश पानी के टांके में मिली.

खाटू बड़ी थाना एरिया  विवाहिता की लाश  पानी के टांके में मिली लाश  क्राइम न्यूज  nagaur news  rajasthan news  crime news  Khatu Badi Police Station Area  Dead body found in water stitch  Married woman corpse
विवाहिता का शव पानी के टांके में मिला

By

Published : Oct 2, 2020, 9:35 PM IST

नागौर.खाटू बड़ी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की लाश पानी के टांके में मिलने से सनसनी फैल गई. विवाहिता के अपने ननिहाल से चार दिन पहले लापता होने पर खुनखुना थाने मे गुमशुदगी दर्ज हुई थी. वहीं शुक्रवार को विवाहिता की लाश पानी के टांके में मिलने के बाद खेत के पड़ोसी की सूचना पर खाटू बड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

विवाहिता का शव पानी के टांके में मिला

पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर छोटी खाटू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतका के परिजन सहित कस्बेवासियों को खबर मिलने पर वे मोर्चरी पहुंचे. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीडिया गांव की रहने वाली विवाहिता राजू राइका जो कि इन दिनों अपने ननिहाल राइको की ढाणी में रह रही थी. वो बीते 29 सितंबर को घर से लापता हो गई थी.

यह भी पढ़ें:सीकर: CBSE 10वीं की परीक्षा पास करवाने के नाम पर गुजरात के गैंग ने की थी 80 लाख रुपए की ठगी, 6 गिरफ्तार

वहीं खाटू बड़ी थाना इलाके में पानी के टांके से उसका शव मिला है. परिजन मेहराम राइका ने अपहरण, लूट, रेप और हत्या की आंशका को देखते हुए खाटू बड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. सूचना मिलने पर डीडवाना सीओ गणेशाराम भी अस्पताल पहुंचे. मेडिकल बोर्ड से मृतका राजू का शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. बता दें कि घर से निकली विवाहिता नहीं लौटी तो परिजनों ने स्थानीय खुनखुना थाना पुलिस में गुमशदगी की रिपोर्ट दी थी, जिसके मुताबिक वो नकदी भी लेकर गई थी. पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस को जांच में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details