राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: मकराना में विवाहित ने की खुदकुशी - makrana police station news

नागौर के मकराना में एक विवाहित महिला के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. मृतक महिला करीब 32 साल की थी और बीए की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी.

महिला ने की खुदकुशी  फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी  मकराना थाना पुलिस की खबर  nagaur news  makrana news  married woman commits suicide  woman committed suicide
विवाहिता ने की खुदकुशी...

By

Published : Jun 9, 2020, 8:56 PM IST

मकराना (नागौर).मकराना में एक विवाहिता ने की फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना मंगलवार दोपहर की है. घटना की जानकारी मिलते ही मकराना पुलिस थाना उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, मुमताज खां और भूर सिंह मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. शव को पुलिस कस्टडी में लेकर हुए राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.

विवाहिता ने की खुदकुशी...

जानकारी के मुताबिक मृतका सीमा देवी की उम्र करीब 32 साल थी, जिसका करीब 12 साल पहले पवन कुमार निवासी भाटीपुरा गली संख्या 3 के साथ हुआ था. सीमा बीए की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी और आगामी एग्जाम की तैयारी कर रही थी.

यह भी पढ़ेंःआर्मी के जवान ने पेड़ से लटककर की खुदकुशी, प्रेम में असफल होने पर दी जान

परिवार वालों के मुताबिक वह दोपहर के समय अपने कमरे में अकेली सो रही थी. इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरों में थे. उसी दौरान सीमा ने फांसी लगा ली. घटना के वक्त सीमा का पति पवन कुमार मजदूरी करने के लिए बाहर गया हुआ था.

हालांकि महिला के खुदकुशी करने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मौके पर पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव को फंदे से नीचे उतार लिया था. एसआई महेन्द्र सिंह ने कहा कि पीहर पक्ष के आने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details