राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: 21 अगस्त से 24 अगस्त की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन - नागौर न्यूज़

नागौर में 21 अगस्त को रात 12 बजे से 24 अगस्त को सुबह 6 बजे तक के लिए लॉकडाउन रहेगा. जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के आदेश के तहत इस लॉकडाउन के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और नागौर नगर परिषद द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.

नागौर में लॉकडाउन, Corona Infection, Nagaur News
नागौर में जिला कलेक्टर ने जारी किया लॉकडाउन का आदेश

By

Published : Aug 21, 2020, 4:26 AM IST

नागौर. कई शहरों में फिर से लॉकडाउन किया है, क्योंकि देश में कोरोना महामारी कम होने की बजाय लगातार बढ़ रही है. ऐसे में प्रशासन द्वारा उन जगहों पर लॉकडाउन किया जा रहा है, जहां हालात बेहद खराब हैं और लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. नागौर में भी जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने आदेश जारी करते हुए 21 अगस्त को रात 12 बजे से 24 अगस्त को सुबह 6 बजे तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया है.

नागौर में जिला कलेक्टर ने जारी किया लॉकडाउन का आदेश

पढ़ें:SPECIAL: कोरोना भी नहीं हरा पाया इन विशेष बच्चों को, Online क्लास ने बनाया टेक्नोलॉजी फ्रेंडली

नागौर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के आदेश के तहत इस लॉकडाउन के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और नागौर नगर परिषद द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. नागौर शहर में लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी कार्यालय और नागौर शहर के विभिन्न जगहों पर नागौर नगर परिषद की टीम द्वारा सैनिटाइजेशन किया जाएगा. नागौर शहर में मिले कोरोना मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर अधिक से अधिक चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सैंपल लिए जाएंगे. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना के सैंपल लिए जाने के अतिरिक्त नागौर शहर के विभिन्न मेडिकल टीमों द्वारा हेल्थ सर्वे कर सर्दी और जुकाम के मरीजों का चिन्हीकरण किया जाएगा.

नागौर जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार के आदेश के अनुसार दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए हैं. इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 272 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 1330 नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 66 हजार के पार...11 मौतें

वहीं, नागौर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा अब तक 58,951 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 2157 कोरोना मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. फिलहाल कोरोना के 316 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है. 1799 कोरोना अस्पताल से मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. साथ ही अब तक कोरोना से 42 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है. वर्तमान में 122 एक्टिव कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं. गौरतलब है कि नागौर में लगातार सैंपलिंग का कार्य होने से कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकडे़े बढ रहे है. नागौर के जिला अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी लैब में अब तक 13 हजार सैंपल की जांच हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details