नागौर.जिले की डीएसटी टीम की ओर से मादक पदार्थ- अफीम, गांजा, डोडा सहित अवैध शराब माफिया पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. एक बार फिर टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जहां दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए बीयर की 240 बड़ी और 19 छोटी बोतलें, 23 केन, 27 अंग्रेजी शराब की बोतलें, 176 अंग्रेजी शराब के पव्वे, 9 देशी शराब की बोतलें और 907 देशी शराब के पव्वे बरामद किए गए हैं.
पहली कार्रवाई कुचामन सिटी रोड के पास रसीदपुरा मेगा हाईवे पर की गई, जहां डीएसटी टीम को अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना मिली थी. डीएसटी टीम नागौर ने मौके पर पहुंचने पर अवैध शराब बेचने का आरोपी अपनी बाइक छोड़कर भाग गया. यहां से बीयर की 36 बोतलें, अंग्रेजी शराब के 26 पव्वे, देसी शराब के 109 पव्वे, 705 रुपए नकद बरामद किए गए हैं, जिसे मौलासर पुलिस को सुपुर्द किया गया. दूसरी कार्रवाई गांव हरसोर में डेगाना हाईवे रोड के पास बने एक मकान में की गई. मकान के पीछे बने कमरे में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब बिक्री करते हुए नरेंद्र सिंह पुत्र भगवान सिंह को पकड़ा गया है. आरोपी के पास से 6110 रुपए भी बरामद किए गए है.