राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना का खौफ: इटली से डीडवाना पहुंचे तीन यात्रियों की हुई जांच, रिपोर्ट नेगेटिव - corona suspects from italy

कोरोना वायरस के खतरे को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है. सरकार इटली सहित अन्य देशों से आने वाले प्रवासी यात्रियों पर नजर रख रही है. वहीं, नागौर में शनिवार डीडवाना में भी तीन इटली से आए प्रवासी यात्रियों को जांच करवाई गई. जांच में तीनों नेगेटिव पाए गए हैं.

कोरोना वायरस अलर्ट, corona virus alert, nagaur latest news, नागौर की खबर
इटली से डीडवाना पहुंचे तीन यात्रियों की हुई जांच

By

Published : Mar 7, 2020, 5:51 PM IST

नागौर. डीडवाना शहर में इटली के रोम शहर से दो लोग छुटियां बिताने आए हुए हैं, तो एक और प्रवासी इटली के पादुआ शहर से डीडवाना आया हुआ है. इटली में कोरोना वायरस फैलने की वजह से एहतियातन चिकित्सा विभाग ने शनिवार तीनों को डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल में जांच के लिए बुलाया और तीनों की जांच करने के बाद किसी तरह के लक्षण नहीं पाए जाने पर उन्हें घर भेज दिया गया.

इटली से डीडवाना पहुंचे तीन यात्रियों की हुई जांच

चिकित्सकों ने सलाह दी है कि किसी तरह की दिक्कत होने पर चिकित्सकीय सलाह लें और अपनी जांच दुबारा करवाए. डीडवाना शहर और आसपास के क्षेत्र से हजारों की तादात में लोग इटली, इंग्लैंड और जापान में प्रवास करते है. विदेशो में प्रवास करने वाले लोगो के छुट्टियां पर आने के मद्देनजर चिकित्सा विभाग द्वारा बांगड़ अस्पताल में एक ऑब्जर्वेशन वार्ड और एक आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है. जिसे तमाम तरह की सुविधाओं से लैस किया गया है. गम्भीर स्थिति में मरीज को जयपुर भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें-निम्बाहेड़ा में एक इंजीनियर घर में कैद, कैबिनेट मंत्री के भतीजे पर लगाया सनसनीखेज आरोप

कोरोना वायरस को देखते हुए जिलेभर में सतर्कता बरती जा रही है और विदेशों से आने वाले नागरिकों पर नजर रखी जा रही है. जिला कलेक्टर दिनेश यादव ने आम आदमी से अपील करते हुए कहा है, कि संदिग्ध मरीजो के बारे में सूचना प्रदान करें, ताकि समय पर इलाज करवाया जा सके. संदिग्ध मरीजो पर 28 दिन चिकित्सा विभाग निगरानी भी रखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details