नागौर. डीडवाना शहर में इटली के रोम शहर से दो लोग छुटियां बिताने आए हुए हैं, तो एक और प्रवासी इटली के पादुआ शहर से डीडवाना आया हुआ है. इटली में कोरोना वायरस फैलने की वजह से एहतियातन चिकित्सा विभाग ने शनिवार तीनों को डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल में जांच के लिए बुलाया और तीनों की जांच करने के बाद किसी तरह के लक्षण नहीं पाए जाने पर उन्हें घर भेज दिया गया.
चिकित्सकों ने सलाह दी है कि किसी तरह की दिक्कत होने पर चिकित्सकीय सलाह लें और अपनी जांच दुबारा करवाए. डीडवाना शहर और आसपास के क्षेत्र से हजारों की तादात में लोग इटली, इंग्लैंड और जापान में प्रवास करते है. विदेशो में प्रवास करने वाले लोगो के छुट्टियां पर आने के मद्देनजर चिकित्सा विभाग द्वारा बांगड़ अस्पताल में एक ऑब्जर्वेशन वार्ड और एक आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है. जिसे तमाम तरह की सुविधाओं से लैस किया गया है. गम्भीर स्थिति में मरीज को जयपुर भेजने के निर्देश दिए गए हैं.