राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: 50 हजार की आबादी वाले बासनी गांव में कोरोना का अर्धशतक, कुल संख्या 58 - संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

नागौर जिले के बासनी गांव में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 50 पहुंच गई है. जबकि जिलेभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 58 है. बताया जा रहा है कि बासनी गांव की आबादी करीब 50 हजार है.

नागौर की खबर, Nagaur news
बासनी गांव में कोरोना का अर्धशतक

By

Published : Apr 20, 2020, 2:38 PM IST

नागौर.राजस्थान में कोरोना वायरस की दस्तक के बीच करीब 36 दिन तक खुद को बचाकर रखने वाले नागौर में अब संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जहां जिलेभर में ये संख्या बढ़कर 58 हो गई है, वहीं अकेले बासनी गांव में अकेले मरीजों की संख्या 50 पहुंच गई है. इसी गांव से ही नागौर शहर में कोरोना में बीते 5 अप्रैल को दस्तक दी थी. इसके बाद इसी गांव में 12 अप्रैल को एक युवती सहित पांच लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

बासनी गांव में कोरोना का अर्धशतक

हालांकि, 5 अप्रैल को पहला केस सामने आने के बाद ही पुलिस ने बासनी गांव में कर्फ्यू लगाकर जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया था. लेकिन इसके बाद भी इस गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला थमा नहीं. इस बीच एक गर्भवती महिला को भी इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया.

पढ़ें- नागौर में नहीं लागू होगा मॉडिफाइड लॉकडाउन...

बता दें कि पिछले दो दिन में बासनी गांव में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ा है. बता करे रविवार 19 की तो गांव में एक ही दिन में 27 लोग संक्रमित पाए गए. जबकि इससे एक दिन पहले शनिवार को यहां 16 मरीज संक्रमित पाए गए थे. अब इस गांव में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50 हो चुकी है. यानि इस 50 हजार के आबादी वाले गांव ने अकेले ही अर्धशतक पूरा कर लिया है.

संक्रमित मिली एएनएम और पुलिस कांस्टेबल का भी बासनी कनेक्शन

नागौर में संक्रमितों में एक एएनएम भी शामिल है, जिसकी पिछले दिनों बासनी में सर्वे में ड्यूटी लगी थी. इसके साथ ही परबतसर थाने में ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित मिली महिला कांस्टेबल का भी बासनी कनेक्शन रहा है, उसकी ड्यूटी भी 23 और 24 मार्च को बासनी के एक नाके पर लगी थी. हालांकि, तब वहां एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details