नागौर. नगर परिषद नागौर की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई. बागी कांग्रेस पार्षदों और भाजपा के 12 पार्षदों के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी की ओर से बोर्ड बनने के बाद शुक्रवार को साधारण सभा की पहली बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में सभापति मीतू बोथरा की मौजूदगी में शहर के विकास कार्यों के लिए चार अरब 90 करोड़ 51 लाख 51 हजार का बजट पेश कर बजट को पारित किया गया.
इस बजट बैठक में विधायक मोहन राम चौधरी मौजूद नही थें. बजट की चर्चा में मात्र 6 पार्षदों ने अपना पक्ष को रखा और 54 पार्षदों की चुप्पी सांध रखी थी. आयुक्त श्रवण राम चौधरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस बार बजट से शहर का सौंदर्यीकरण और साफ सफाई करवाई जाएगी.
वहीं साधारण सभा की बैठक लंबे समय के बाद नागौर नगर परिषद में बालवा रोड पर 150 बीधा में अछित्रपुर आवासीय योजना विकसित की जाएगी और नगर परिषद की आय को बढ़ाने के लिए बीकानेर रोड के खसरा नंबर 53 में व्यावसायिक योजना के अंतर्गत भूखंड नीलाम किए जाएंगे. साथ ही नागौर शहर को मुख्य मार्ग अजमेर रोड, लाडनू रोड, डीडवाना रोड, जोधपुर रोड, बीकानेर रोड पर भामाशाह की ओर से प्रवेश द्वार को निर्माण करके सौंदर्यीकरण के जरिए किए.