राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक हुई आयोजित, 4 अरब 90 करोड़ 51 लाख 51 हजार का बजट पारित - साधारण सभा की बैठक

शुक्रवार को नगर परिषद नागौर की साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सभापति मीतू बोथरा की मौजूदगी में शहर के विकास कार्यों के लिए चार अरब 90 करोड़ 51 लाख 51 हजार का बजट पेश कर बजट को पारित किया गया.

नागौर की ताजा हिंदी खबरें, General assembly meeting
नागौर नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक

By

Published : Mar 12, 2021, 4:04 PM IST

नागौर. नगर परिषद नागौर की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई. बागी कांग्रेस पार्षदों और भाजपा के 12 पार्षदों के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी की ओर से बोर्ड बनने के बाद शुक्रवार को साधारण सभा की पहली बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में सभापति मीतू बोथरा की मौजूदगी में शहर के विकास कार्यों के लिए चार अरब 90 करोड़ 51 लाख 51 हजार का बजट पेश कर बजट को पारित किया गया.

इस बजट बैठक में विधायक मोहन राम चौधरी मौजूद नही थें. बजट की चर्चा में मात्र 6 पार्षदों ने अपना पक्ष को रखा और 54 पार्षदों की चुप्पी सांध रखी थी. आयुक्त श्रवण राम चौधरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस बार बजट से शहर का सौंदर्यीकरण और साफ सफाई करवाई जाएगी.

नागौर नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक

वहीं साधारण सभा की बैठक लंबे समय के बाद नागौर नगर परिषद में बालवा रोड पर 150 बीधा में अछित्रपुर आवासीय योजना विकसित की जाएगी और नगर परिषद की आय को बढ़ाने के लिए बीकानेर रोड के खसरा नंबर 53 में व्यावसायिक योजना के अंतर्गत भूखंड नीलाम किए जाएंगे. साथ ही नागौर शहर को मुख्य मार्ग अजमेर रोड, लाडनू रोड, डीडवाना रोड, जोधपुर रोड, बीकानेर रोड पर भामाशाह की ओर से प्रवेश द्वार को निर्माण करके सौंदर्यीकरण के जरिए किए.

साथ ही मूंडवा तिराहे से बल्लभ चौराहे तक फोरलेन और मुंडवा तिराहे से मानासर चौराहें को विकसित करके फोर लेन रोड बनाई जाएगी. सभी की सहमति से शहर के विकास कार्यों के लिए चार अरब 90 करोड़ 51 लाख 51 हजार का बजट पारित किया गया. जिससे कि शहर की साफ-सफाई नालियों का निर्माण सौंदर्यीकरण रोड लाइटें सीसीटीवी कैमरे सहित विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे.

पढ़ें-बीएसएफ जवानों ने लगवाई कोरोना टीके की दूसरी डोज

वहीं बजट को लेकर भाजपा पार्षद ओमप्रकाश ने कहा कि अछित्रपुर आवसीय योजना में गोचर भूमि पर है आने वाले समय परेशानी आ सकती है. वहीं पार्षद मुजाहिद इस्लाम ने वार्ड की वर्तमान समस्या और जल भराव क्षेत्र के साथ सिवरेज का मुद्दा उठाया.

बैठक की शुरुआत करते हुए सभापति मीतू बोथरा ने कहा कि नागौर शहर के विकास और सौन्दर्यीकरण में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. नगर परिषद में किसी को बेवजह चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. उन्होंने विश्वास दिलाया कि तालमेल से काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details