राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गड्ढों के कारण हाईवे पर भरा बारिश का पानी, पंप लगाकर करनी पड़ रही है निकासी - हाईवे पर भरा बारिश का पानी

नागौर जिले से गुजरने वाले निम्बी जोधा-राजसमंद राष्ट्रीय राजमार्ग 458 पर गड्ढों में बारिश का पानी इकट्ठा होने से वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है. हाईवे के निकट अरनियाला गांव के पास सड़क पर काफी पानी जमा हो गया है. जिसके बाद पंप लगाकर पानी की निकासी की जा रही है.

गड्ढों के कारण हाईवे पर भरा पानी, Water filled on the highway due to pits
हाईवे पर भरा बारिश का पानी

By

Published : Aug 13, 2020, 5:40 PM IST

नागौर. जिले में अभी मानसून पूरी तरह नहीं आया है. लेकिन कई जगह बारिश के पानी के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ऐसा ही एक मामला निम्बी जोधा से राजसमंद की तरफ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 458 पर अरनियाला गांव के पास देखने को मिला है. इस सड़क पर अरनियाला गांव के पास गड्ढों में इतना पानी भर गया कि दुपहिया वाहनों के साथ ही चौपहिया वाहनों को निकालने में भी काफी परेशानी हो रही है.

हाईवे पर भरा बारिश का पानी

इस समस्या को देखते हुए अब पंप लगाकर सड़क पर भरे पानी की निकासी की जा रही है. अरनियाला गांव के रामकिशोर पंचारिया ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव के पास काफी बड़े गड्ढे हो गए थे. जिन्हें बारिश से पहले दुरुस्त नहीं करवाया गया. अब बरसात के बाद इन गड्ढों में पानी भर गया है.

उनका कहना है कि यहां सड़क पर पानी इकट्ठा हो गया है. जिसके कारण दुपहिया के साथ छोटे चौपहिया वाहनों को भी निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वाहन चालकों को अरनियाला गांव के बीच से या जलावना रोड से जाना पड़ता है. इसमें पांच-छह किलोमीटर अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ रहा है.

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ : जन्माष्टमी पर सांवलियाजी मंदिर में हुई विशेष आरती...रद्द किए गए सारे कार्यक्रम

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग है. जहां टोल भी वसूल किया जाता है. इसके बावजूद वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि राजसमंद सांसद दीया कुमारी को इस संबंध में शिकायत करने पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. अब यहां सड़क पर भरे पानी की निकासी के लिए पंप लगाया गया है. जिससे सड़क पर इकट्ठा हुए पानी को हटाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details